ताश का आशियाना - भाग 43

  • 2k
  • 615

एक बनाया गया चक्रव्यूह एक वक्र(curve) जो कहीं जाकर रुक ही नहीं रहा था और बीचो बीच बनाया गया एक बिंदु।उस डूडल के नीचे लिखा गया था, चक्रव्यूह में फंसा अर्जुन। तीन राक्षस जिनके बड़े बड़े सिंग थे। और दिखने में भी काफी भद्दे थे। तस्वीर में जो बीच में एक महिला दिखाई दे रही थी उसे एक डायन का रूप दे दिया गया था।और बाकी दोनो को किसी राक्षस का हुलिया। जैसे की वो कोई सुख खाने वाले दानव हो। जिनकी आंखें लालसा और गुस्से से भरी थी।चित्र का नाम : थ्री डेविलएक काली डायरी जिसपर पेन से लिखता