इश्कियां (पहला प्यार) - 4

  • 1.9k
  • 960

राहा की आंखों से टप टप आंसु बहने लगे वो रोते हुए बोली... मैं देख नही सकती इसका मतलब ये तो नही की कोई मेरे साथ ऐसे बर्ताव करेगा मैं भी इंसान हु मुझे भी फील होता है यार मुझे भी हर्ट होता है। राहा तू शांत होजा हां ऐसा नही है... कुछ लोग होते ही ऐसे है जिन्हे किसी की कदर नही होती... संजू राहा को समझते हुए बोली पर उसकी आंखो में गुस्सा साफ नजर आ रहा है। राहा तू रुक मैं अभी आती हु बोलते हुए संजू वहा से निकल जाती है। इसकी हिम्मत कैसे हुई मेरी