किस्मत से मिला रिश्ता भाग - 13

  • 2.4k
  • 1.2k

अब आगे, अब अभय, तनवी के इस बरताव को देख कर उस को हैरानी से देख रहा होता है क्योंकि आज उस की ही छोटी बहन उस को ऐसे सुना रही होती है। अभय को अपने आप को देखता देख, तनवी उस से कहती है, " अब क्या हुआ अभय भैया, और अब जल्दी से अपना सारा काम छोड़ कर मेरे साथ नीचे चल कर डाइनिंग टेबल पर डिनर करने चलो...!" तनवी की बात सुन, अभय उस से कहता है, " बच्चा, अभी मैं अपना काम निपटा लू, उस के बाद खा लूंगा इसलिए तुम खाना खा लो क्योंकि फिर