धुंध: द फॉग - एक हॉरर लवस्टोरी - 20

  • 3k
  • 1.4k

एक साथ इतने लोगों को देखकर उसके माथे पर शिकन सी थी। उसने आगे बढ़कर पूछा,"कौन हैं तुम लोग? क्या माँगता है इधर से?" महिला ने कहा,"हाँ पीटर इधरीच रहता बट अभी वो घर पर नहीं होता! तुम लोग कौन हैं?" पैराडाइस विला का नाम सुनते ही महिला के चेहरे के हावभाव बदल गए। उसने बूढ़े व्यक्ति की तरफ़ देखते हुए कहा,"यहीच है वो जॉन जो उस भूतिया विला में काम करता था लेकिन तुम लोग क्यूँ पूछता?" जब बूढ़े अंकल ने उसकी बात को अनसुना कर दिया तो वह अपने दोस्तों को और सामने खड़ी महिला को देखने लगा।