Shadow Of The Packs - 4

  • 2.3k
  • 1.1k

जिन दो पुलिस वालो पर उस जानवर ने हमला किया था, उनमे से एक पुलिस वाला जिंदा बच गया था। उस पुलिस वाले की सारी बात सुन लेने के बाद, जोसेफ गोम्स ने वॉकी टॉकी पर सभी लोगों को सावधान करते हुए कहा, “सभी लोग मेरी बात ध्यान से सुनो। किसी जानवर ने हमारे एक साथी पर हमला कर दिया है और उसे अपने साथ ले गया है। हमे किसी भी हाल में उसे ढूंढना होगा। सभी लोग जंगल मे चारों तरफ फैल जाओ और किसी भी हालत मे उसे ढूंढो। सभी लोग चौकन्ने रहना, वो जानवर कहीं भी हो