कुकड़ुकू - भाग 9

  • 1.7k
  • 609

शेखर के घर पहुंचते देर नही हुई की शिल्पा ने उसके हाथ से सब्जी के झोले लिए और घर के अंदर चली गई। अंदर जाकर उसने झोला रखा और देखने लगी की उसके पापा क्या क्या लाएं हैं। उसने देखा की झोले मे एक छोटी थैली के अंदर समोसा, कचोरी और बाकी खाने की चीजें रखी हुई हैं। उसने आव देखा ना ताव, एक प्लेट मे एक समोसा, एक कचोरी और थोड़ी सी जलेबी लेकर खाने बैठ गई। “अरे इसको देखो तो, ऐसा नहीं की पापा बाजार से आएं हैं तो उन्हें पानी वगेरा के बारे मे पूछे, ये तो