तू भी सताया जायेगा ! - भाग - 2

  • 2k
  • 750

जय श्री कृष्णा ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने, प्रणत क्लेश नाशाय गोविंदाय नमो नमः।हे फैमिली कैसे है आप सब ? आशा है की आप सबको कहानी पसंद आ रही होगी, अपनी विचारों की टिप्पणी अवश्य दे, लव यू फैमिली ️बनारस ( गंगा घाट ) बनारस जो सुकून की दुनिया है जहां महादेव की छत्र छाया है और मां गंगा का आंचल उसी गंगा घाट के किनारे एक लड़की बैठी हुई थी उसका पैर गंगा के पानी में था जो उसे एक सुकून दे रहा था‌, उस लड़की की आंखो से आंसू टपक रहा था, और वो बिना किसी आवाज के