किस्मत से मिला रिश्ता भाग - 11

  • 2.7k
  • 1.3k

अब आगे, तनवी फिर से अपने आप से कहती हैं, " अरे पागल, जल्दी कर अभी तुझे तैयार होकर नीचे भी जाना है और सविता आंटी ने भी डिनर लगवा दिया होगा...!" अब तनवी ने अपना मीडियम लेंथ फ्रॉक पहन लिया होता है पर तनवी को वो थोड़ा टाइट लग रहा होता है इसलिए अपने आप से कहती है, " अभी के लिए तो चल ही जाएगा और कल अभय भैया के साथ जाकर अपने साइज के कुछ और ड्रेस ले आऊंगी...!" तनवी अपने आप से कहते हुए ही अपने कमरे से बाहर निकलने लगती हैं कि कितना समय हो