में और मेरे अहसास - 106

  • 2.2k
  • 615

प्यार भरा प्रेम पत्र लिखने में वक्त तो लगता हैं l कच्ची कलियों को खिलने में वक्त तो लगता हैं ll   टूट के चाहा हो जिसे उस ज़ालिम की दूरी में l चाक जिगर को सिलने में वक्त तो लगता हैं ll   लहरों से लड़ने का हुनर सीख रहे हैं अभी तो l कश्ती साहिल से मिलने में वक्त तो लगता हैं ll   आसमानों से उतारने का इरादा है तो सुन ले l सितारों का तेज़ झिलने में वक्त तो लगता हैं ll   बाद मुद्दतों के ख़ुद को सम्भाला है आज मैंने l मुकम्मल जगह से