बच्चे ने दी मां -बाप को एक सीख

  • 1.9k
  • 1
  • 657

किसी गांव में बुढा व्यक्ति अपने बेटे बहू के साथ रहता था | परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान हुआ करता था । आज वह बुढा बाप बुढ़ापे से हार गया था चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरूरत पड़ने लगी चेहरा झुर्रियां से भर चुका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था । घर में एक चीज अच्छी थी कि शाम को खाना खाते समय पूरा परिवार एक साथ टेबल पर बैठकर खाना खाता था । एक दिन : - ऐसे