इश्कियां (पहला प्यार) - 2

  • 2.1k
  • 1.1k

रात का वक्त, राज अपने अपार्टमेंट में आ चुका था वो वहा पर अकेला रहता था। राज बेड पर लेटा हुआ था और इस वक्त उसकी आंखे बंद थी। और वो आज के कॉन्सर्ट के बारे में सोच रहा था.... उसके दिमाग में बस वही ब्रेसलेट घूम रहा था। तभी उसे किसी के गुनगुनाने की आवाज सुनाई देती है.... वो झट से अपनी आंखे खोलता है और इधर उधर देखने लगता है.... तभी उसकी नजर गेट के पीछे खड़ी एक लड़की पर जाती है जिसके हाथ में वही R नाम का ब्रेसलेट था..जो धीरे धीरे गुनगुना रही थी.... मैंने तेरा