बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 3

  • 2.4k
  • 1
  • 1.3k

शाम का समय, निशा की बातें सुन कर यश ने नासमझी से कहा, " क्या मतलब, सच में सिद्धांत बन जाएगा ! " निशा ने एनॉयड सा फेस बना कर कहा, " क्या यश, तुम खुद साइंस लवर हो और फिर भी इस बात का मतलब पूछ रहे हो ! " यश ने कुछ सोचते हुए कहा, " यू मीन... " और इसके आगे वो चुप हो गया और आंखें बड़ी करके निशा को घूरने लगा तो निशा ने एक्साइटेड होकर कहा, " हां हां, वही जो तू समझ रहा है । " यश ने बिल्कुल गंभीर आवाज में कहा,