बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 2

  • 2.6k
  • 1
  • 1.4k

सुबह का समय, मिसेज माथुर और यश सिड को ढूंढने के सिलसिले में बातें कर ही रहे थे कि इतने में एक आदमी अंदर आया । उसे देख कर यश ने कहा, " पापा ! " उस आदमी ( मिस्टर सिन्हा ) ने उसकी ओर देख कर कहा, " हां, बेटा ! " यश ने उनसे सवाल करते हुए कहा, " आपने सिड को कोई काम दिया है क्या ? " मिस्टर सिन्हा ने अपना सिर ना में हिला कर कहा, " नहीं, तो ! " यश ने फिर से सवाल किया, " आपने उसे किसी मिशन पर नहीं भेजा