यूरोप में मानव ईसापूर्व 35,000 के आसपास आया। इसके बाद ७००० इस्वी पूर्व से संगठित बसाव यानि बस्तियों के प्रमाण मिलते हैं। काँस्य युगीन सभ्यता (३००० ईसा पूर्व) के समय यहाँ कुछ अधिक बसाव नहीं हुआ - खासकर मिस्र, इराक, चीन और भारतीय सभ्यता के मुकाबले।यूरोप की वादियों में जाकर किसी तरह से दोनों ही होटल में जाकर अपनी इतनी लंबी सफर का थकान दूर करने के बाद दोनों ही थक कर सो गए।बिमल और दो दोस्त रायगढ़ पहुंच कर ही उस होटल में रवाना हो गए जो कि रिचा ने पहले से बुक कर दिया था।बिमल ने कहा चलो