बेदर्दी तेरे प्यार की - भाग 1

  • 2.9k
  • 1
  • 1.2k

जय श्री राम आज हम यहाँ पर अपनी नयी कहानी या यूँ कहे की यहाँ पहली कहानी पब्लिश करने जा रहे हैं। किन्तु ये पहली कहानी नहीं हैं। हमारी बाकि की कहानियाँ भी हैं। पर ये जगह हमारे लीये नयी हैं। आशा करते हैं की आपको ये कहानी पसंद आएगी। तो शरुआत करते हैं "बेदर्दी तेरे प्यार की"खुराना मैंशन जिसे फूलो के साथ बहुत अच्छे से सजाया गया था।उसे देख कर ऐसा लग रहा था की जैसे उस घर में किसी की शादी हो रही हो। घर किसी महल से कम नहीं था।।घर के बाहर एक गाड़ी आ कर