नक़ल या अक्ल - 23

  • 2.2k
  • 1.1k

23 आग   किशोर घर पहुँचा तो देखा कि अम्मा शाम के खाने की तैयारी कर रही है और उसकी बहन काजल  पढ़ाई में लगी हुई हैI  वह अम्मा के पास बैठते हुए बोला,  “अम्मा आज राधा के बापू मिलें थेंI”   तो ?? कोई बात की उन्होंने?   अब उसने अपनी जेब से दो लाख  रुपए निकाले  और उन्हें पकड़ा दिएI  सरला हैरान  हो गईI     तुझे क्यों पकड़ा दिए ?   वह दिल्ली जा रहें हैंI  उनकी बहन बीमार है इसलिए घर नहीं आ सकते थें और फिर अपना बापू भी नहीं हैI  वो तो आपसे मिलना