21 गोदाम अगली सुबह किशोर खेतों में बैठे सोच रहा है कि किस तरह दो लाख रुपए का इंतज़ाम किया जाए, मगर उसकी बुद्धि साथ नहीं दे रही है। नन्हें अपने घर में किताबों से घिरा बैठा है, उसकी छोटी बहन काजल उसके पास आकर पूछती है, भाई !! अब तो पेपर हो गया, फिर क्यों पढ़ने में लगे हो। उसने मुस्कुराते हुए ज़वाब दिया। किताबों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। क्यों ? क्योंकि यह भी तुम्हें अकेला नहीं छोड़ती है। वो कैसे ? हम जब भी इन्हें पढ़ने बैठते है,