- एक बहुत गरीब किसान था । वह अपनी बेटी के साथ एक छोटी सी झोपड़ी में रहता था । उसके पास खेती करने के करने के लिए जमीन कम थी । किसान को उसकी फसल बेचकर बहुत कम रुपऐ मिलते थे । उन रुपयों से वो दोनो ठीक से खाना भी नहीं खा पाते थे । किसान ने सोचा की क्यों ना राजा से मिला जाएं ।... एक दिन किसान राजा के पास अपनी समस्या लेकर गया राजा दयालु था । राजा नेअपनी जमीन में से कुछ जमीन का हिस्सा किसान को दे दिया । खेती करने