द सिक्स्थ सेंस... - 35

  • 1.9k
  • 789

तीन तीन लाशों को एक साथ देखकर वहां खड़े पुलिस वाले बिल्कुल स्तब्ध रह गये थे और उन पुलिस वालों में सबसे जादा हैरान, परेशान और उदास अगर कोई था तो वो था इंस्पेक्टर उदय!!पिछले करीब 6 महीने से राजवीर केस की वजह से वो सुहासी, अशोक और मधु वर्धन का ना सिर्फ नाम बार बार सुन रहा था बल्कि केस का हर एंगल उनकी तरफ ही घूमने के कारण उनके बारे में हद से जादा ना जाने क्या क्या सोच भी रहा था, उसने अभी तक की अपनी जांच में ये कतई नहीं सोचा था कि मारपीट के केस