द सिक्स्थ सेंस... - 31

  • 1.9k
  • 714

उस दिन के बाद एक एक दिन करके वक्त गुजरने लगा और हर गुजरते दिन के साथ राजवीर और सुहासी का प्यार गहरा, गहरा और.. और जादा गहरा होने लगा और प्यार की इस गहराई की वजह शायद ये भी थी कि राजवीर और सुहासी के प्यार के बीच में जिस्मानी जरूरतें कभी नहीं आयीं, वो दोनों एक दूसरे के प्यार में इतना खुश थे कि ऐसा लगता था जैसे उन्हे पता ही नहीं है कि जिस्मानी जरूरतें, इंटिमेट होना.. क्या होता है!!साल दर साल गुजरते गुजरते वक्त कितनी तेज बीता... पता ही नहीं चला!!ग्रेजुएशन के तीन साल और एमबीए