डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 9

  • 6.7k
  • 5.7k

अब आगे, आराध्या की बात सुन, जानवी चिड़ते हुए उस से कहती हैं, "चल इतने भी बुरे दिन नही आए मेरे जो मै, तुझ जैसी पागल और आलसी लड़की से शादी करूंगी..!" जानवी की बात सुन, आराध्या ने कुछ नही कहा और बस थोड़ा सा मुस्करा देती हैं और फिर जानवी को अपनी बाहों मे लेकर अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए उस से कहती हैं, " चल ठीक है मै कौन सा तुझे शादी करने के लिए मरे जा रही और सुन कल संडे है तो मुझे देर तक सोने दियो, कही पता चले तू रोज की तरह मेरे