डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 20

(12)
  • 6k
  • 1
  • 4.8k

अब आगे, अपनी मां की बात सुन, रीना उन से कहती हैं, "तो क्या हुआ वो बदनसीब रूही की यही औकात है तो वही पहनेगी न और अगर कुछ कहे तो कह देना की घर के काम करने के लिए ये पहन लिए थे और बाद में अच्छे वाले कपड़े पहने लेगी...!" अपनी बेटी रीना की बात सुन, कुसुम उस से कहती है, "ये सही कहा तूने..!" और रीना की अलमारी से एक अच्छा सा सूट निकल लेती है और उस से कमरे से जाने लगती हैं। जब रीना ये देखती है तो अपनी मां कुसुम से कहती हैं, "अरे