झोपड़ी - 18 - बेचारा लेखक

  • 1.6k
  • 576

बेचारा लेखक मैं एक लेखक हूं। मैं अपने को बहुत बुद्धिमान समझता हूं। मैं अपने को साहित्य प्रेमी समझता हूं। मैं अपने को साहित्य का सेवक समझता हूं। मैं समझता हूं कि कभी मुझे साहित्य का नोबेल मिलेगा। भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मुझे बधाई देंगे और मुझे हाथ मिलाएंगे। दुनिया के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मुझे शाबाशी देंगे और मेरा अभिनंदन करेंगे। मेरी सोच समाज की प्रति क्रांतिकारी है। देश के प्रति सुधारवादी है। मानवता के प्रति कल्याणकारी है। मेरी सोच बहुत महान है। अगर मुझे मौका मिले। तो में देश से बेरोजगारी हटा दूंगा। अगर मुझे