भूत कथा

  • 3.6k
  • 864

भूत कहानी -इशरत हिदायत ख़ान हाँ, क्यों नही ।भूतों से अक्सर लोगों का सामना होता है लेकिन वे सही पूछो तो सामना करने के लिए मन से साहस नही कर पाते हैं। डरते हैं । पहले मैं भी डरता था । अँधेरे में बाहर जाने में भयभीत होता था ।इस भयं की वजह भी थी । मैंने भूतों के बारे में बहुत सी कहानियां सुनी थीं। अपने बड़ों से और दोस्तों से भी । फिर एक दिन मेरा भूत से सामना हो ही गया । हम और हमारा बड़ा भाई अपने खेतों में बने फार्म हाउस पर थे । फार्म