पागल - भाग 48

  • 2.9k
  • 1.4k

भाग –४८ जीजू और मिहिर अब अपने होटल में आकर लेट जाते है। मगर दोनों को ही नींद नहीं आती । उन्हे मेरा व्यवहार काफी अलग लगा । वो जिस कीर्ति को जानते थे मैं अब वो नही रही। कितना कुछ सहा होगा कीर्ति ने भी इसलिए आज वो ऐसी है। यही सब सोचते हुए उन लोगों को थकान से नींद आ गई। इधर मैंने उन लोगों को पीठ इसलिए दिखाई थी क्योंकि मैं रोने लगी थी और मैं अपने आंसुओ को जीजू और मिहिर को नही दिखाना चाहती थी। पलट कर मैने कठोरता से अभिषेक से उन्हे भेजने को