उत्तरायण - 2

  • 2.1k
  • 795

१. पत्थर दिल डर के बिना कठोरता का कोई अस्तित्व ही नहींपर कठोरता को निष्ठुरता या निर्दयता तुम समझना नहीं कठोरता गुण है पदार्थ का,ऊर्जा का नहीं।भ्रम से निकल सचिन, क्योंकि कठोर हृदय या पत्थर दिल कुछ होता ही नहीं। Rosha२. आर्य कौन है?आर्य कौन है?जो सुबह को दस चिड़ियों का पेट भरे औरशाम को भोजन में मात्र एक मुर्गा चरे। या फिर,वह जो धर्म के नाम पर धन एकत्र करे औरधर्म पर एक रुपया भी व्यय न करे। यावह जो शीश पर लम्बी–सी शिखा धारण करे औरजीवन–भर अज्ञान में ही जिए व अज्ञान में ही मरे। यावह, ‘आर्य’ जिसके