महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 95

  • 1.5k
  • 1
  • 582

अभय टौंटी खोलकर अपना मुंह हाथ से धोने लगा । बदली भी उसके पीछे ही खड़ी थी , अभय ने कहा बदली ! पानी तो अच्छा है । पानी पीकर वहां से अभय हट गया , अब बदली की बारी थी बदली ने अपने दोनो हाथों से अपना मुंह धोया फिर पानी पिया । उधर अभय 50 मीटर दूर, मिट्टी से बने घर की ओर बढ रहा था । अभय को बकरी के मल मूत्र की गंध आरही थी । अभय के कदमो की आहट से बकरी बोलने लग गयी .. अभय बकरियों के पास पहुंच चुका था । वहां