डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 7

(11)
  • 7.1k
  • 6k

अब आगे, आराध्या, राघव से कहती है, " मुझे पता है कि आप को मुझ से क्या बात करनी है लेकिन मैने आप को हजार बार बोल दिया है कि मुझे इन सब रिलेशनशिप में कोई इंटरेस्ट नहीं है और मुझे बस दो ही रिलेशन पर भरोसा है और वो है, फैमिली और दोस्ती, और मैने आप को अपना दोस्त भी बनाया था, जब की पूरा कॉलेज आप के बारे मे कुछ भी सही नही बता रहा था फिर भी मैंने आप पर भरोसा करा लेकिन अगर आप ने मुझे बार बार रिलेशनशिप में आने पर मजबूर करते रहोगे तो