सत्या के लिए - भाग 2

  • 1.8k
  • 711

भाग -2 उसे देखते ही मेरी नींद हिरन हो गई। मुझे लगा कि अब यह बड़ा बवाल करेगी। कोई आश्चर्य नहीं कि मुझे पुलिस के हवाले कर दे, कि मैंने उसके नशे में होने का फ़ायदा उठाते हुए, उसके साथ ग़लत काम किया है। इसने ऐसा किया तब तो मैं तुरंत गिरफ़्तार कर लिया जाऊँगा। कई साल के लिए जेल भेज दिया जाऊँगा। मैं एकदम हकबकाया हुआ-सा उसे देखता रहा। उसका चेहरा, आँखें सूजी हुई थीं, लाल हो रही थीं, और बहुत भरी-भरी सी भी लग रही थीं। वह एकटक मेरी आँखों में देख रही थी। मैं उठ कर बैठ