वंश - भाग 9

  • 1.4k
  • 549

नौ मुबारकपुर में यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई कि नारी-निकुंज की अधीक्षिका दिल्ली से आ रही हैं। यह खबर वहाँ के रहवासियों के लिए कुछ दिन पूर्व नारी-निकुंज में छापा पड़ने और 'रण्डियों’ के पकड़े जाने से भी बड़ी थी। दिल्ली से सुपरिन्टेण्डेण्ट के आने का मतलब साफ था कि दिल्ली तक उनके शहर की बदनामियों की बातें पहुँच चुकी थीं। लेकिन इस खबर के साथ ही पिछले दिनों से चल रही उन अटकलबाजियों का अंत हो गया कि सरकार इस नारी-निकुंज को बंद करने जा रही है या कि इसे यहाँ से हटाकर अन्यत्र किसी