Online Pyaar .... - 2

  • 1.8k
  • 882

इतनी बड़ी बात सुन कर सपना को झटका तो लगता है मगर वो इस बात को मानने से बिल्कुल इनकार कर देती हैं क्योंकि उसको लगता है उसका दोस्त उसको दीपक से अलग करने के लिए झूट बोल रहा है मगर फिर भी सपना के मन में एक झूठ पनपने लगा था क्योंकि अब दीपक का व्यवहार सपना के प्रति बदलने लगा था दीपक बात बात पर सपना से गुस्सा करने लगा था और सपना से बहुत कम बात करता था सपना दीपक की इस बेरुखी से टूटने लगी वो दीपक से हद से ज्यादा प्यार करने लगी थी और