फिजूल उपदेश

  • 2.3k
  • 780

चरण सिंह का पूरा गांव बहुत मान सम्मान करता था चरण सिंह समझदार पढ़ा लिखा पुरुष था गांव की किसी समस्या पर जब गांव के लोग पंचायत करते थे तो चरण सिंह को पंचायत में बहुत मान सम्मान के साथ बुलाते थे, पंचायत में कैसी भी कठिन से कठिन समस्या हो चरण सिंह उस समस्या का आसानी से हल निकाल कर फैसला गांव कि पंचायत को सुना देता था चरण सिंह का फैसला सुनकर गांव के सब लोग खुश हो जाते थे।चरण सिंह गांव के विद्यालय का चौकीदार था और चरण सिंह के अंदर एक बहुत बड़ी कमी थी कि