खूनी खंडर

  • 2.8k
  • 936

लोगों को लगता है की उनके बड़े उन्हे जो समझाते हैं वो उनके लिए किसी बकवास से कम नहीं होता। उनको लगता है की वो बस उनसे बड़े होने का उनपर धौंस जमा रहे हैं। इसलिए जब उनके बड़े उनको जिस काम के लिए मना करते हैं, वो लोग वही काम करते हैं। लेकिन कभी के बार बड़ों की बात ना मानने की वजह से बहुत कुछ भुगतना पड़ सकता है।ये कहानी इंदौर जिले के एक छोटे से गांव हसलपुरा मे रहने वाले तीन दोस्तों की है जिन्होंने बड़ो की बातों को नजरंदाज करते हुए अपनी मनमानी की। और फिर