डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 1

(44)
  • 17.2k
  • 3
  • 13.8k

दिल्ली में, एमिटी यूनिवर्सिटी में, गर्ल्स हॉस्टल में, एक लड़की अपने बेड पर बड़ी ही सुकून से सो रही थी, उस को देख कर ऐसा लग रहा था मानो उस के लिए उस की जिंदगी में सोने के अलावा और कोई काम ही ना हो....! वह लड़की बड़ी चेन से सो रही थी कि अचानक से एक लड़की जल्दी जल्दी सीढियों से चल कर आती है उस के बालो से पानी टपक रहा होता है जैसे उस ने अभी कुछ देर पहले ही सिर धोया हो। वो लड़की अपने कमरे मे घुसते ही उस सोई हुई लड़की को देख के