लव एंड ट्रेजडी - 11

  • 2.1k
  • 906

दिन गुज़रते गए हंसराज जी और रजत ने मलिक ब्रदर्स के दिए गए कॉन्ट्रेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया था सारा पेपर वर्क मुकम्मल हो चुका था। अब बारी थी झुक्की झोपडीयों वालो को लिखित नोटिस या फिर एलान करा कर उनसे जगह खाली करने का कहने की।और दो दिन बाद ये काम अंजाम दे दिया गया। सुबह सवेरे जब उन लोगो ने वो नोटिस अपनी अपनी झोपडीयों पर लगा देखा तो घबरा गए और जब एक आदमी द्वारा उसे पढ़ कर सुनाया गया कि एक महीने के अंदर अपनी इन झोपडीयों को यहाँ से उठा लो वरना बुलडोज़र