ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 21

  • 2.5k
  • 1
  • 1.5k

भाग 21“हाँ गौतम, क्या न्यूज़ है?” विक्रम ने जीप साइड में रोकते हुए पूछा। “विक्रम थोड़ा अर्जेंट है, थाने आ जाओ, सब बताता हूँ।” इंस्पेक्टर गौतम ने फोन पर कहा। “थाने? तुम दिल्ली में हो?” विक्रम ने पूछा। “हाँ, आज ही आया हूँ।” “ठीक है मैं आता हूँ।” ये कह विक्रम ने फोन रख दिया। “गौतम का फोन था। उसे प्रीति पर नज़र रखने को कहा था। लगता है कुछ सबूत हाथ लगे हैं। एक काम करता हूंँ तुम्हें अपर्णा घई के छोड़कर मैं थाने निकल जाता हूँ।” विक्रम ने कविता से कहा। “ठीक है, पर कुछ पता चलते ही