द सिक्स्थ सेंस... - 22

  • 2.2k
  • 1.1k

क्लासेज़ खत्म होने के बाद वादे के मुताबिक राजवीर सुहासी को लेकर बॉयज हॉस्टल चला तो गया लेकिन वो ये भूल गया था कि बॉयज हॉस्टल में लड़कियों को एंट्री अलाउड नहीं है!!राजवीर सुहासी को लेकर जैसे ही हॉस्टल के गेट के अंदर घुसा वैसे ही गेट के ठीक अंदर किसी दुकान के काउंटर जैसे एक स्पेस में बैठे हेड वार्डन ने आवाज लगाते हुये सुहासी से कहा- Excuse me miss!! U can not go inside the boys' hostel!! Dont you know this? उस वार्डन के आवाज लगाने पर सुहासी पलटी और रिक्वेस्ट करते हुये उससे बोली- Sir i am