नक़ल या अक्ल - 15

  • 2.9k
  • 1.6k

15 रिश्ता टूटना     सुबह गिरधारी चौधरी सैर करने के लिए बाहर जाने लगा तो उसने देखा कि दरवाजे का ताला ठीक से बंद नहीं हुआ,  उसने अपने नौकर घनश्याम को बुलाकर पूछा कि यह सब क्या है?  उसने देखा कि  ताला ठीक से बंद नहीं हुआ है और हाथ लगाने पर एकदम खुल गया ह। उसने भी हैरान होते कहा,   सरकार! मैंने तो ठीक से ताला बंद किया था,  मैं तो खुद हैरान हो कि यह सब कैसे हुआ ।   “अब कोई भूत तो आ नहीं गए होंगे, कल से ध्यान रखियो  समझा।“ यह कहकर वह