नक़ल या अक्ल - 14

  • 2.7k
  • 1.4k

14 पुड़िया   सोनाली को नन्हें के साथ पढ़कर इस बात का यकीन हो रहा है कि वह भी इस पेपर को पास कर सकती है I वहीँ रिमझिम के मन में यह बात, अब भी उफान मार  रही है कि ‘उसकी माँ के साथ ऐसा क्या  हुआ थाI  उसे पता है,  नाना नानी से तो पूछना  बेकार है,  वे दोनों उसे कुछ नहीं बताने वाले हैं,  मगर फिर भी मैं तो पता करकर रहूँगीI’  वहीं दूसरी और राधा के माँ बापू को चिंता हो रही है कि  शादी अगले महीने की बोल तो दी,  मगर अभी इतना पैसा नहीं