गुड्डू की दौड़

  • 3.4k
  • 1
  • 1.3k

एक घना जंगल था, जहाँ तरह-तरह के जानवर रहते थे। उसी जंगल में एक प्यारा सा हाथी परिवार भी रहता था। इस परिवार का नाम था अम्बा परिवार। इस परिवार में माँ हाथी का नाम था अंबा, पिता हाथी का नाम था अर्जुन और उनका नन्हा हाथी बच्चा था, जिसका नाम था गुड्डू।  गुड्डू बहुत चंचल और प्यारा था। उसकी आँखों में हमेशा चमक और हँसी रहती थी। लेकिन गुड्डू को एक बात का बहुत दुःख था। उसका शरीर बहुत भारी था और वह जल्दी थक जाता था। उसे लगता था कि वह कभी तेज नहीं दौड़ पाएगा और न