माता पिता के चरणों में स्वर्ग है

  • 3.3k
  • 1
  • 876

                                           माता पिता के चरणों में स्वर्ग है    दिल्ली  के एक पांच सितारा होटल से दो विदेशी युवतियां बाहर निकल कर फुटपाथ पर कुछ दूर गयीं होंगी कि  उनके कानों में आवाज़ गयी “ सर शू  पॉलिश “ .  उन्होंने मुड़ कर देखा तो एक युवक हाथ में एक गंदा सा थैला लिए था  . उसने थैले से जूता पॉलिश करने वाला ब्रश निकाला और उसे हवा में लहराते हुए इशारा कर कहा ‘“ सर , बूट पॉलिश कर देता हूँ  . “  कुछ देर तक वह युवक उन दोनों लड़कियों को देर तक देखता रहा  .  लड़कियों ने पूछा