ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 20

  • 2.6k
  • 1.5k

भाग 20मेफेयर नर्सिंग होम******************“नमस्ते डॉक्टर चंद्रा। मैं इंस्पेक्टर विक्रम राठोर और ये मेरी पत्नी कविता राठोर। ये एक प्राइवेट डिटेक्टिव भी हैं और बहुत से केस में हमारे डिपार्टमेंट की मदद भी कर चुकी हैं।” “हैलो सर, प्लीज़ बैठिए। आप दोनों…यहाँचेकअप के लिए आए हैं या…?” डॉक्टर चंद्रा ने पूछा। “वो दिन भी ज़रूर आएगा डॉक्टर, पर फिलहाल हम यहाँ एक केस के सिलसिले में आए हैं।” विक्रम ने मुस्कुराते हुए कहा। “जी कहिए मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं?” कविता ने अपने पर्स से नीलम की तस्वीर निकाल कर उनको दिखाते हुए पूछा, “आप इसे जानती हैं?” डॉक्टर