बिग ब्रदर भाग - 2

  • 2.3k
  • 825

विजय ने जब दरोगा नरेश को ये बताया ये डेडबॉडी मेरे पिता गोपाल की नही है तो ये सुनकर नरेश ने हैरान होकर विजय से पूछा तुम कैसे कह सकते हो ये डेड बॉडी गोपाल की नही है विजय तुरंत बोला क्योकि पिताजी ने अपने दोनों हाथो पर टैटू बनवा रखा था और इस डेडबॉडी के हाथ पर कोई टैटू नही है जहा तक मुझे पता है टैटू को इतनी आसानी से मिटाया नही जा सकता है ये सुनके दरोगा नरेश हैरान भी था और परेशान भी आखिर ये क्या हो रहा है 20 साल की ड्यूटी मै नरेश के