ऑफ्टर लव - 25

  • 2.4k
  • 1k

शूटिंग शुरु होती है,अभय साइड में बैठ कर सब देख रहा होता है, तभी एक पुतला लाकर त्रिशा के सामने रख दिया जाता है , ओ पुतला ग्रीन कलर का होता है उस पुतले के साथ ही त्रिशा को किसिंग का ऐक्टिंग करना था। त्रिशा इस पुतले को किस करती है,पर तभी डॉयरेक्टर बीच में ही बोलता है"कट,, कट"त्रिशा एक दम से रुक जाती है। डॉयरेक्टर त्रिशा को समझाते हुए कहता है"त्रिशा देखो फील लाओ,ये नोर्मल किस नहीं हैं मैक्सिमम 30सेकंड तक तुम्हें करना है और उस 30सेकंड में तुम्हे अपना पूरा अटेंशन किस को ही देना है, अब फिर