नि:शब्द के शब्द / धारावाहिकउन्तीसवाँ भागखामोशी की आवाज़ '?'- बच्चे ने हां में अपनी गर्दन हिला दी.'रहते कहाँ हो?'उस बच्चे ने हाथ के इशारे से दूर झोपड़-पट्टी की बनी बस्ती की तरफ इशारा कर दिया.'यहीं, ठहरना तुम. मैं तुम्हारे लिए कुछ लाती हूँ.'कहकर मोहिनी तुरंत अंदर चली गई और फ्रिज खोलकर उसमें रखी हुई खाने की वस्तुओं को ढूँढने लगी. फिर उसे जो कुछ भी मिला, उसे लेकर उसने एक प्लास्टिक बैग में भरा और लेकर के तुरंत ही बाहर आ गई. बाहर आई तो वह बच्चा अभी भी खड़ा हुआ उसी की तरफ देख रहा था.तब मोहिनी ने उसे