सूरजपुर छोटा से एक गाँव जहा गोपाल अपनी पत्नी सितादेवी दो बेटो विजय और संजय दो बेटियों रिया और गरिमा के साथ रहता है परिवार की सारी जिमेदारी गोपाल के कन्धों पर है गोपाल चाहता है उसके चारो बच्चे पढ़ लिख कर एक अच्छी जिंदगी जिये और गोपाल अपनो चारो बच्चो को बचपन से यही शिक्षा देता आया है गोपाल के चारो बच्चो मे सबसे ज्यादा समझदार बड़ी बेटी रिया और बड़ा बेटा विजय दोनों बहन भाई पढ़ने लिखने मे कुछ ज्यादा ही निपुण् थे दोनों हमेशा कक्षा मे अव्वल ही आते थे जिन्हे देख कर गोपाल का शीना चौडा