द सिक्स्थ सेंस... - 21

  • 2.3k
  • 957

अगले दिन सुबह -सुहासी हॉस्टल से कॉलेज पंहुच चुकी थी लेकिन ना तो अभी तक जुबैर कॉलेज पंहुचा था और ना ही राजवीर!!क्लास शुरू होने को थी पर अभी तक उन दोनों का कुछ अता पता नहीं था, उन दोनों का इंतजार करते करते बेमन से सुहासी क्लास में जाकर बैठ गयी, थोड़ी देर में ही क्लास में टीचर भी आ गयीं लेकिन ना तो जुबैर क्लास में अाया ना ही राजवीर!! क्लास शुरू हुये पूरे पंद्रह मिनट हो चुके थे कि तभी दौड़ता हुआ, हांफता हुआ राजवीर क्लास के गेट पर आया और टीचर से कहा- May i come