इश्क. - 14

  • 2.6k
  • 822

सिम्मी आज शेखर से एक गार्डन में मिलता है सिम्मी के आंखों में आंसू है ।और बहुत उदास दिखाई दे रही है। शेखर सिम्मी को देखकर कहता है - भाभी आप मेरे रहते चिंता ना करें मैं आपका शुभचिंतक हूं ।आपका दर्द मैं जानता हूं। शेखर -वेदांत भैया आपसे बहुत प्यार करते हैं ,वह अभी राज प्रोडक्शन कंपनी मुंबई में फिल्म निर्माण करने को जाने वाले हैं। राज सर उसे बुला रहैं है ।उनके टैलेंट को देखकर अंधेरी में एक बंगला भी बुक कर दिया है। मैं सोचता हूं कि आप दोनों जल्द ही शादी कर ले । नहीं शेखर