तुम जो आए ज़िंदगी में... - 3

  • 3.2k
  • 1.5k

एक दिन कॉलेज में........ रूही - हेय..... मीरा कल मेरा बर्थडे है और मैने मेरे घर पर छोटी सी पार्टी रखी है। कॉलेज के मेरे सारे दोस्त आ रहे हैं और तुम्हें भी आना है। मीरा - नई यार तुम्हें तो पता है ना कि मै ये पार्टी वगेरा में नहीं जाती मुझे नहीं अच्छा लगता। और वैसे भी 2-3 दिन में एग्जाम्स भी स्टार्ट होने वाले है, मुझे तैयारी भी तो करनी है। रूही - ओ मैडम एग्जाम्स आपके अकेले के नहीं है, हम सब के है और दो तीन घंटों में क्या फर्क पड जायेगा....? मीरा - पर.....