समाज की सत्यता

  • 1.9k
  • 675

आज से दो तीन महीने पहले मेरे कॉलेज में उसके स्थापना दिवस का आयोजन किया गया था! जिसका उस दिन समापन समारोह था, और उस दौरान हुई प्रतियोगिताओं का परिणाम आने के बाद प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाने वाला था!सुबह से ही सभी छात्र छात्राओं को आने को कहा गया था! जिसके कारण हम सभी वक्त पर पहुच गए!कुछ वक्त बाद मुख्य अतिथि का आगमन हुआ, फूल मालाओं द्वारा उनका सम्मान हुआ! जिसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ और कुछ घंटों के बाद अपने समापन पर था!उसी बीच प्रधानाचार्य सर ने आग्रह किया कि मुख्य अतिथि जी